डामटा (उत्तरकाशी)/ देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डमटा पहुंचकर बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया इस अवसर पर वहां मौजूद तमाम परिजनों से मिले। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात ही देहरादून पहुंच गए थे. उन्होंने मैक्स अस्पताल में भर्ती डामटा सड़क दुर्घटना में चारों लोगों का हालचाल जाना उन्होंने कहा कि चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद पीड़ाजनक है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजन को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना के तुरन्त बाद बात हुई थी और उन्होंने तत्काल सुरक्षा और बचाव का कार्य शुरू कर दिए थे में भी रात को बारह बजे देहरादून पहुंच गया था मुख्यमंत्री पुष्कर थामी ने घटनास्थल पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष नारजगी व्यक्त की और कहा कि जहां घटना हुई वहां सड़क बहुत संकरी है इसका चौड़ीकरण किया जाए सीएम थामी और शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की मुख्यमंत्री शिवराज चौहान उन यात्रियों से भी मिले जो दूसरी बस में सवार थे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रक्षा मंत्री से हवाई जहाज मांगा गया है जो दो बजे तक जौलीग्रांट पहुंच जाएगा उसके बाद सभी शवों को खजुराहो एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा वहां गाड़ियों की व्यवस्था की गई ताकि शव को उनके घर तक पहुंचाया जा सके