देहरादून 4 जनवरी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में समाज मे बढ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम व नशे की आदत से निजात दिलाने हेतु नशा पीडितो की काउंसलिंग करते हुए अन्य व्यक्तियों को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने तथा साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा नित नये हथकंडे अपनाते हुए लोगों के साथ साइबर ठगी करते हुए उनकी मेहनत की कमाई को लूट लेने से बचाये जाने के दृष्टिगत अभियान चलाकर जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके सम्बन्ध में जनपद की ए0एन0टी0एफ0 तथा साइबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक: 04-01-25 को चलाये गये अभियानों का विवरण निम्नवत है।
*01: ए0एन0टी0एफ0 तथा साइबर सेल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा श्री गुरू राम राय इंटर कालेज नेहरू ग्राम रायपुर के एन0एस0एस0 शिविर में चलाया अभियान:* ए0एन0टी0एफ0(एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 04/01/2025 को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरू ग्राम रायपुर, देहरादून में चल रहे एन0एस0एस0 शिविर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं तथा अध्यापकगणों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहते हुए अपने परिचितों तथा आस-पास के लोगो को भी नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया कि नशा मुक्त देवभूमि बनाने में छात्र/छात्रों का सहयोग अपेक्षित है तथा यदि उनकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त है के विषय में जानकारी प्रदान करता है तो उसकी जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।
*ए0एन0टी0एफ0 टीम:*
1. रविन्द्र यादव प्रभारी एएनटीएफ
2. उप निरीक्षक दीपक मैठानी एएनटीएफ
3. हे0कॉ0 गौरव
4. आरक्षी मोहित
5. आरक्षी अहसान
*02: साइबर सेल देहरादून द्वारा राजकीय मार्डन इण्टरमीडिएट कालेज राजपुर के एन0एस0एस0 शिविर में चलाई जागरूकता की पाठशाला:
आज दिनांक 04-01-2025 को साइबर सेल देहरादून द्वारा राजकीय मार्डन इण्टरमीडिएट कालेज राजपुर के एन0एस0एस0 शिविर में चलाई जागरूकता की पाठशाला। छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराध व बचाव आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को नित नये तरीकों से साइबर ठगों द्वारा की जा रही ठगी से बचने के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए किसी भी दशा में अपनी गोपनीय जानकारी किसी अन्जान व्यक्ति से साथ साझा नहीं करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले प्रशनों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शान्त किया गया। इसके उपरान्त छात्र-छात्राओं से साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में उपायों तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया।