(कमलेश कोटनाला )
उत्तराखंड: पौड़ी जिले के कोटद्वार -दुगड्डा मार्ग पर आज दोपहर लगभग 1 बजे एक दर्दनाक हादसे में एक स्विफ्ट डिजायर(DL01ZV-0307) कार पांचवें मील के पास बरसाती नाले के बहाव में आकर बह गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लापता बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है, कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह (42 वर्ष) ने कूद कर जान बचाने की कोशिश की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को कोटद्वार बेस अस्पताल भर्ती किया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।चालक खेती काकड़ी लोहाघाट जिला चम्पावत का बताया जा रहा है।
वहीं,कार में सवार अन्य दो लोग अभी लापता हैं, दोनों को आरकेपुरम दिल्ली निवासी बताया जा रहा हैं। दोनों लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार चंपावत से बुकिंग पर सवारी को लेकर आयी थी। उन्हें छोड़ने के बाद वापसी में चालक ने दो लोगों को सतपुली के पास कार में बैठाया,जो कोटद्वार -दुगड्डा मार्ग पर पांचवें मील के पास बरसाती नाले के तेज वेग के कारण कार सहित नाले में बह गए।