दुःखद खबर : अरुणाचल प्रदेश में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार शहीद

मंगलवार सुबह एक बहुत दुःखद खबर मिली है। कुमाऊं रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय हवलदार मुकेश कुमार काशीपुर के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी अरुणाचल के बोमडिला में थी। गत दिवस हवलदार के पुत्र को सूचना दी गई कि वह शहीद हो गए हैं। हालांकि उनकी मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। उनके शहीद की खबर के बाद से परिवारजनों सहित पूरे इलाके में स्तब्धता छा गई है।वहीं, मुकेश के पार्थिव शरीर के मंगलवार रात तक या बुधवार सुबह तक काशीपुर लाये जाने की संभावना है।

मुकेश पुत्र स्व० ओमप्रकाश मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम गक्खरपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 वर्षों से काशीपुर ग्राम नंदरामपुर में मकान बनाकर रहने लगे थे। इसी गांव में उनकी ससुराल भी है। मुकेश 9 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे तथा पिछले तीन साल से मुकेश अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। बीते रोज रविवार दोपहर करीब तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने मुकेश के बड़े पुत्र विशाल कुमार को सूचना दी कि तुम्हारे पिता की हालत गंभीर है। करीब आधे घंटे बाद यूनिट से उसे पिता की शहादत की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक के परिवार में पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल 18 वर्ष एवं ऋषभ 15 वर्ष हैं। शहीद मुकेश के परिजनों के मुताबिक मुकेश कुमार चार अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here