१४ जुलाई। मध्य रात्रि जनपद हरिद्वार में जलभराव वाले क्षेत्रों में गतिमान रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त SDRF को आदर्श कॉलोनी ,लक्सर में जलभराव के कारण एक परिवार के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर SDRF फ्लड रेस्क्यू टीम मय राफ्ट एवम अन्य आवश्यक रेस्क्यू उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
घटनास्थल पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि रेस्क्यू किये जाने वाले परिवार का घर जलमग्न हो गया है। घर के अंदर जा कर देखा तो दृश्य विचलित करने वाला था। कमरे में बिस्तर पर एक दिव्यांग व्यक्ति लेटा हुआ था और पूरे कमरे में पानी घुसा हुआ था। घर पर अन्य एक बुज़ुर्ग व्यक्ति और तीन महिलाएं थी। जलभराव लगातार बढ़ रहा था परन्तु वह सब किसी सुरक्षित जगह पर स्वयं जाने में असमर्थ थे। SDRF द्वारा परिवार का हौसला बढ़ाया गया और SDRF जवान द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को कंधे पर उठाकर जलमग्न मार्ग पर पैदल चलकर राफ्ट तक पहुंचाया गया। ततपश्चात समस्त परिवार को राफ्ट के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।