पिथौरागढ़ 20 मार्च। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है,
👉नशा मुक्ति अभियान में पिथौरागढ़ की महिला मंगल दल भी कर रही पिथौरागढ़ पुलिस का सहयोग।
👉थाना थल पुलिस ने स्यूनी गांव की महिला मंगल दल के साथ, जंगल से बरामद कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त, 300 लीटर लहन किया नष्ट।
जिसमें पुलिस के साथ जनपद की महिला मंगल की टीमों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनाँक- 20.03.2024 को थानाध्यक्ष थल श्री मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना थल पुलिस तथा ग्राम स्यूनी की महिला मंगल दल के साथ अवैध शराब के विरूद्ध चलाये अभियान के दौरान थल क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बरामद 300 लीटर लहन (शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री) नष्ट किया गया।