पिथौरागढ़ 9 फरवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत *थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह* मय टीम द्वारा कस्बा कनालीछीना में जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी क्रम में *थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे* के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों, के सम्बन्ध में जागरूक करना था । ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी दी । साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर अच्छा मददगार व्यक्ति बनकर घायलों की मदद करने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान छात्र/छात्राओं व स्थानीय लोगों को (mybharat.gov.in) पोर्टल में ऑनलाईन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।