३१ अगस्त।वादी रोहन कश्यप पुत्र रणबीर कश्यप निवासी रतनपुर शिमला बायपास रोड देहरादून द्वारा दिनांक 29-8-23 को चौकी लक्खीबाग में आकर तहरीर दी कि आज शाम करीब 6:00 बजे जब वह अपनी कार ठीक कराने के लिए त्यागी रोड में एक दुकान के पास पहुंचे और दुकान के अंदर जाकर दुकानदार से बात कर रहे थे तो इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार का दरवाजा खोलकर उनकी कार में से उनका पर्स चुरा लिया है, जिसमें 5600 रु0 थे।उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-376/23 अंतर्गत धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया।जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कोतवाली नगर में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा वादी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया,जिसमें दो व्यक्ति वादी की कार से पर्स निकालते हुए दिखे।इस पर उक्त दोनों व्यक्तियों की सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्रेसिंग शुरू की गई तथा सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान हेतु मुखबिर मामूर किये गये।संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा कैमरे चैक किए गए।
टीम के अथक प्रयासों से दिनांक 30-8-23 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों (१–अमित चौधरी पुत्र अनिल सिंह चौधरी निवासी गुलाटी मेडिकल केमिस्ट के पीछे थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2-युवराज उर्फ गोरा पुत्र धीरा निवासी इंद्रेश कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती झंडा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष)को झंडा मोहल्ला से पकड़ा गया।
जिनके कब्जे से वादी की कार से चुराए गए पर्स में रखे ₹5600 बरामद हुए।उक्त दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मुकदमा उपरोक्त के संबंध में गिरफ्तार किया गया।जिन्हें आज मान0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।