तीसरी लहर की शुरुआत इस राज्य से होगी ? जानिए पूरी खबर,,,

स हा संवाददाता केरल में कोविड-19 से 131 और लोगों की मौत बीते कल यानि कि बुधवार को हुई ।
इस वायरस से अब इस राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई है जबकि 22,056 नए मामले सामने आए हैँ जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई। केरल राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई। देश मे कल कुल नये कोरोना मरीजो की संख्या का 41 % बढोत्तरी केवल केरल से है | कही देश मे तीसरी लहर का मुख्य केंद्र केरल न बन जाये ? इसलिए इस पर केरल के साथ ही राज्यो को सावधानी बरतने की जरूरत है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here