देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है।तीर्थ पुरोहितों ने आज दोपहर 12 बजे सरकार का पिंडदान करने का ऐलान किया था, जिसके चलते मुख्य सचिव ओम प्रकाश आज सुबह 8 केदारनाथ धाम पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने तीर्थ पुरोहितों को समझाया है। बता दें, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित पिछले दो महीने से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरने पर हैं, मंदिर के प्रांगण में तीर्थ पुरोहित अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए हैं।तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग कर बीकेटीसी का पुनः गठन नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा,जिसको लेकर आज तीर्थ पुरोहितों से मिलने मुख्य सचिव ओम प्रकाश पहुंचे हैं।
दरअसल जब से देवस्थानम बोर्ड का गठन हुआ है, तब से लेकर चारधामों के तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश बना हुआ है,उनकी मांग है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग कर बदरी-केदार मंदिर समिति का पुनः गठन करे, जिससे व्यवस्थाएं पूर्व की तरह रहें. तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सरकार उन पर देवस्थानम बोर्ड को थोपने का कार्य कर रही है।उनका कहना है कि इसके गठन के बाद से केदारनाथ मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों की हालत और भी बदतर हो गई है।