देहरादून द फोकस आई 19 जनवरी ।पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त अपने अधीनस्थ उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया था।
अपने इसी अभियान के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक बीती रात 18 जनवरी को नागा घेर रानीपोखरी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति इजहार पुत्र साकिर निवासी सुजड़ू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 26 वर्ष को 480 पव्वे (10 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब { ROYAL STAG WHISHKY } मय वाहन कार संख्या-UK07TB-5911 TATA ZEST के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सफल अभियान के दौरान इस पुलिस टीम में-उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून,उप निरीक्षक मुकेश कुमार ,कॉन्स्टेबल वीर सिंह ,कॉन्स्टेबल दिनेश,कांस्टेबल अखिलेश यादव शामिल थे।