देहरादून 9 अप्रैल। आज सनातन धर्म के अनुयायियों के नए वर्ष का शुभारंभ हुआ है जिसे हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस के रूप में भी जाना जाता है इस दिन को पूरे देश ही नहीं विदेश में भी सनातनियों एवं भारतीयों द्वारा चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के शुभ दिवस के रूप में भी सनातनी पूजा अर्चना कर नारियल कलश जॉब जिसे खेतड़ी भी कहा जाता है नई फसल के रूप में जीवन में खुशहाली हरियाली के आगमन स्वरूप नव वर्ष के स्वागत के रूप में मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर द फॉक्स आई के समस्त संस्करणों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिसकी वेबसाइट http/www.thefocuseye.co.in ) के स्वामी के परिवार में भी कलश एवं नारियल व जो खेतड़ी स्वरूप बी कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर समस्त उत्तराखंड वासियों एवं अपने पाठकों हेतु शुभकामनाएं मांगी गई। इसके साथ उनकी तरफ से सभी प्रदेशवासियों पाठकों को हिंदू सनातनी नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं पप्रेषित की गई।