डोईवाला के दुधली क्षेत्र में रोज शाम को आ धमकता है घायल हाथी,,,, फसलों को कर रहा नष्ट ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त,,,

डोईवाला (देहरादून) द फोकस आई। शिवालिक रेंज के साथ टाईगररिजर्व पार्क के बीच दूधली रोड पर शाम ढलते ही एक टांग से अपाहिज जंगली हाथी गांव में घुस कर खेतों के साथ फसलों को नष्ट कर रहा है।इस हाथी को देखकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है . दूधली रोड पर हर रोज हाथी के आ जाने से राह में चलने वाले वाहनों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी भी अपनी जान का खतरा बना है। वन विभाग के रेंजर के अनुसार यह हाथी पैर से लाचार है जो कि लगभग पांच साल से जगह जगह क्षेत्र का भ्रमण कर लच्छीवाला बीट के सिमलास चौकी के आस पास देखा जा रहा है।थाना क्षेत्र वासियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा की हमारी मांग है कि इस प्रकार से पैर से लाचार हाथी का ईलाज कराया जाय व इसके खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण समाप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here