डॉ धन सिंह रावत ने ली बैठक,, कहा जिला अस्पताल पिथौरागढ में बायोमेट्रिक उपस्थिति जल्द लागू की जानी चाहिए, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में अनेकों पद पर होगी नियुक्ति,,, इसके साथ ही उन्होंने 2 माह के भीतर मेडिकल कॉलेज भी शुरू करने के दिए निर्देश।

पिथौरागढ़। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एएनएम के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से जल्द नियुक्तियां की जाएंगी ताकि जनपद के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। वे आज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक उपस्थिति जल्द लागू की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने 2 माह के भीतर मेडिकल कॉलेज भी शुरू करने के निर्देश दिए।बैठक में चिकित्सा विभाग द्वारा जनपद में रेडियोलॉजिस्ट, मनौचिकित्सक, जनरल सर्जन, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, आदि पदाधिकारियों की तैनाती की बात बैठक में रखी गई जिस पर श्री रावत ने उनको उपलब्ध कराने की बात कही गई।बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से 207 जांच निशुल्क कराई जा रही हैं जिनका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को इनकी जानकारी मिले जिससे वह इसका लाभ ले सके। जिला अस्पताल में दवाई उपलब्ध न होने की स्थिति में जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदने की बात कही।कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह भी कहा गया कि 95% लोगों का इलाज जनपद स्तर पर ही करें गंभीर परिस्थितियों में भी उनको अन्य जनपद को रेफर करें।धारचूला, मुनस्यारी, बिण तथा ब्लॉक मुख्यालय आदि क्षेत्रों में चिकित्सकों के लिए आवास की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक के दौरान श्री रावत ने जनपद को 2023 तक टीवी मुक्त बनाने व टीबी रोग के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रचार करने के भी निर्देश दिए। 30 मई विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 5 लाख लोगों को नशा मुक्ति हेतु नशा न करने की शपथ दिलाने की बात कही।बैठक में पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान तथा नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत व चिकित्सा विभाग के अनेक अधिकारी एवं कुछ अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here