डेढ़ लाख की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर धरा।

२९ जून। उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु जनपद में लगातार अभियान जारी है।

इसी क्रम में बीते कल 28 जून को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/6/23 को तपोवन रोड से अभियुक्त (मेहरबान पुत्र फुरकान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अद्भुत की तलाशी लेने पर अब के कब्जे से डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई । अभियुक्त (मेहरबान पुत्र फुरकान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष) द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK 17Q 3580) को भी सीज़ किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हरिद्वार में मजदूरी /सेटरिंग का काम करता हूं । उसके पास त्योहार में कपड़े व सामना खरीदने के लिये रुपयों की कमी पड़ रही थी । जिसके लिए उसने हरिद्वार से एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों मैं खरीदी और उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था। उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी । जिससे उसे अच्छे रुपये मिलने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here