हल्द्वानी द फोकस आई । गौला बैराज में डूब रहे व्यक्ति को बचाव कार्य के दौरान नैनीताल पुलिस को अलविदा कह गए। उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह को नम आंखों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के साथ – साथ जनपद के सभी अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई दी। रविवार को पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा होली में ड्यूटी के दौरान अपना जीवन न्यौछावर करने वाले उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह के पार्थिव शरीर को हल्द्वानी कोतवाली स्थित प्रांगण में सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ शोक सलामी व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह प्रभारी मल्ला काठगोदाम चौकी के पद पर नियुक्त थे। शनिवार शाम के समय ड्यूटी के दौरान गौला बैराज में डब रहे एक व्यक्ति को जल पुलिस के साथ बचाव कार्य करते हुए अचानक नदी के भवर में फंसकर डूब गए और अपने पुलिस कर्तव्य का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए । नैनीताल पुलिस ने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ – प्यारा साथी खो दिया जनपद नैनीताल का संपूर्ण पुलिस बल इस अपूर्ण क्षति पर शोकाकुल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के साथ अन्य सभी अधिकारी / कर्मचारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह के शोक समारोह के दौरान अत्यंत दुख व संवेदनाएं प्रकट की तथा दिवंगत उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह के परिवार को दिलासा देते हुए पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद करने के लिए भी आश्वस्त किया गया।दिवंगत उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह के शोक समारोह के दौरान हरबंस सिंह, शहर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, रिचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, पंकज उपाध्याय नगर आयुक्त हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी, सी०ओ० हल्द्वानी, प्रमोद कुमार शाह, सी०ओ० भवाली, नितिन लोहनी, सी०ओ० ऑपरेशंस, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के साथ जनपद के अन्य प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।