डीजीपी अशोक कुमार ने लिया कड़ा एक्शन, हीलाहवाली करने पर द्वारहाट के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के आदेश

By : रेणु कोटनाला

अल्मोड़ा जनपद के थाना द्वारहाट के प्रभारी निरीक्षक को आबकारी विभाग की 450 पेटी विदेशी शराब के गायब होने पर कार्रवाई न करने पर प्रदेश के नए डीजीपी अशोक कुमार ने द्वाराहाट इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, संयुक्त सचिव आबकारी बी.एस. चौहान ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार को बताया कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी हेतु निकला था, परंतु ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक 05 दिसम्बर 2020 को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमायूँ इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला, जिसमें ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी। सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर 06 दिसम्बर 2020 को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना द्वाराहाट पहुंचे, परंतु प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी केस वर्कआउट के लिए अलग से टीम लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here