डीएवी पीजी कॉलेज में दो गुटों में संघर्ष, पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ा

देहरादून-  द फोकस आई 6 सितंबर । डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्र गुटों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को कैंपस से खदेड़ दिया। मामला इतना बढ़ा की मारपीट होने लगी। छात्रों के बीच लाठी-डंडे चलने से छात्र घायल भी हुए हैं। इस दौरान कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को बाहर खदेड़ा। कालेज खाली कराकर एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है। कालेज में इन दिनों गढ़वाल विवि के फाइनल इयर के पेपर चल रहे हैं। इसके अलावा इग्नू की भी परीक्षाएं चल रही हैं। इसके लिए कालेज खोला गया है। विरोधी गुट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाए की एबीवीपी के कुछ कार्यकर्त्ता  पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि उनके संगठन का कोई भी कार्यकर्त्ता मारपीट में शामिल नहीं है। विरोधी गुट गलत आरोप लगा हैं। उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास किसी भी छात्र संगठन की शिकायत नहीं आई। पुलिस मारपीट करने वाले पर कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here