- लिंक पर जाकर करना होगा पंजीकरण
- कॉलेज के आई कार्ड पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि ज़रूरी
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस सत्र की सभी आंतरिक परीक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी है।महाविद्यालय ने असाइनमेंट जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है। कॉलेज के विद्यार्थी आंतरिक परीक्षाओं के असाइनमेंट तैयार सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे ,जिसके लिए उन्हें डीएवी कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिशन एंड इवैल्यूशन सॉफ्टवेयर (Online Assignment Submission and Evaluation Software ) के लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। ….. ऐसे आवेदन करे 👇
छात्रों को पंजीकरण के लिए महाविद्यालय के आई कार्ड पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि का उपयोग करना होगा, तत्पश्चात हस्त लिखित A4 साइज पेपर पर लिखे गए असाइनमेंट को अपलोड करने के लिए पीडीएफ फाइल में बदलना होगा | एक बार असाइनमेंट अपलोड होने के बाद उसमें किसी भी तरीके का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा |विद्यार्थियों को असाइनमेंट अपलोड करने में कोई परेशानी न हो लिंक पर वीडियो और विस्तृत दिशानिर्देश दिये गये है , जिसकी मदद से वह अपने असाइनमेंट आसानी से अपलोड कर सकते हैं |
कालेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने परीक्षा के बाबत कहा कि सभी विद्यार्थी अपने असाइनमेंट समय से जमा कर दें जिससे कि उनके परीक्षा फल परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा समय पर घोषित किये जा सके |
Hello my family member!
I wish to say that this post is amazing, nice written and include almost all important infos.
I’d like to see more
posts like this .