उत्तराखंड : डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में 3 घंटे के बजाय 2 घंटे की होगी परीक्षा, बाहरी राज्यों के छात्रों को करना होगा कोरोना परीक्षण

डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए शासन और विश्वविद्यालय स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा को 3 घंटे के बजाय 2 घंटे में पूरी कराने का फैसला किया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही मंत्रालय से मिली तिथि पर परीक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। राज्य के डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है। इसके लिए लंबे समय से शासन व विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी चल रही थी।

उच्च शिक्षा विभाग ने इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारियों को लेकर तमाम निर्णय लिए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना संकट मद्देनज़र रखते हुए विभाग ने इस बार परीक्षा का समय 3 के बजाय 2 घंटे में पूर्ण करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में केवल बीए व एमए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दूसरे राज्यों से परीक्षा देने आने वाले छात्रों का कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया गया, टेस्ट में नेगेटिव आने पर ही उन्हें परीक्षा में बैठने को दिया जाएगा। कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा और बाद में ऐसे छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here