जेईई परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बस चलाएगा उत्तराखंड रोडवेज

जेईई और नीट परीक्षा को लेकर कई छात्रों और विपक्षी राजनैतिक पार्टियों ने विरोध जताया है। लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है, परीक्षा तय समय पर ही आयोजित होगी। जिसके बाद कई राज्यों ने परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।वहीं कोरोना की वजह से उपजी ट्रांसपोर्ट समस्या के निवारण के लिए भी कुछ राज्यों ने परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था के आदेश दिए हैं। अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड परिवहन ने भी जेईई परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए सोमवार से स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है । हर जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र वाले स्टेशन तक स्पेशल बसें जाएंगी। कोरोनाकाल के नियमों के हिसाब से आधी सवारियां बैठेंगी और साधारण किराया लिया जाएगा। बस सेवा सोमवार से छह सितंबर तक जारी रहेगी। जेईई परीक्षा एक सितंबर से होगी।

रोडवेज के जीएम-आपरेशन दीपक जैन ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जेईई के लिए देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, हल्द्वानी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों को यहां पहुंचने में कोई दिक्कत न हो,इसके लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। छात्र अपने निकटतम बस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।नीट को भी रोडवेज स्पेशल बसों की व्यवस्था करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here