अमृतसर (पंजाब) 28 नवंबर (तरुण मोहन वरिष्ठ संवादाता) । नई दिल्ली स्थित जनरल मोहयाल सभा जीएमएस द्वारा पंजाब के अमृतसर में आयोजित एवं वित्त पोषित तीन दिवसीय युवक-युवती मिलन कार्यक्रम का धूमधाम के साथ हुआ समापन।
कल (27 नवंबर) जी०एम०एस० द्वारा आयोजित एवं वित्त पोषित तीन दिवसीय युवक एवं युवती मिलन कार्यक्रम का बड़े ही धूमधाम से समापन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से आए विभिन्न राज्यों जिसमें की नई दिल्ली एवं अन्य राज्यों के जम्मू- कश्मीर के जम्मू से लेकर अत्यंत संवेदनशील व दुर्गम इलाके पुंछ जिले के मेंढक से लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों जिसमें कि विशेषकर- जालंधर ,अमृतसर. हरियाणा के पानीपत, करनाल, जगाधरी, अंबाला. उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड के देहरादून के प्रेम नगर तक से युवक एवं युवतियों ने अपना-अपना प्रतिभाग किया।अपने इस प्रतिभा के दौरान उन सभी युवकों एवं युवतियों ने विभिन्न आयामों के तहत अपने अपने बहु दृष्टिकोण से सुविचार रखें . जिन्हें वहां मौजूद सभी उच्च पदाधिकारियों ने सराहा एवं साथ ही साथ उनके हर्षवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रमों जिसमें कि नृत्य ,वाद विवाद प्रतियोगिताएं, शिक्षा,शिक्षा के उपयोग नए जमाने की तकनीक.. तकनीक के उपयोग, सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों एवं उनके उपयोग, बिरादरी में से ही युवक एवं युवतियों के उचित चयन उपरांत विवाह आदि आदि विषयों पर गहन चिंतन किया गया। इस चिंतन कार्यक्रम में सभी युवक एवं युवतियों ने सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं को सराहा एवं उनका अनुसरण करने की ओर अपनी इच्छा जाहिर की। वहां मौजूद सभी युवक एवं युवतियों के लिए बीच-बीच में अनेक मनोरंजन के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया . जिसमें कि आपसी बातचीत, गायकी ,बोनफायर और दर्जनों प्रकार के व्यंजनों को भी शामिल किया गया।
जिसका वहां पहुंचे सभी आगंतुकों ने लुत्फ उठाया और तहे दिल से जनरल मोहयाल सभा का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में वहां आए युवक एवं युवतियों का हौसला बढ़ाने के लिए सभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिनमें की मुख्यता: सभा के अध्यक्ष श्री विनोद दत्त ,महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल श्री एल आर वैद्य (सेवानिवृत्त) , श्री योगेश मेहता (चेयरपर्सन यूथ विंग) वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वी के दत्ता स्वास्थ्य कारणों से वॉइस कम्युनिकेशन के माध्यम से व कई सारे अन्य गणमान्य व्यक्ति भौतिकी के रूप से मौजूद थे।