SDRF ने किया आज , आठ कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार
देहरादून : प्रदेश में एसoडीoआरoएफo का योगदान भुलाए नहीं भूला जा सकता प्रदेश पर किसी प्रकार की भी आपदा आई हो एसoडीoआरoएफo ने बढ़-चढ़कर अपना रोल निभाया है और मानवता के धर्म युद्ध में सदैव ही एक अमिट छाप छोड़ जाती है l
आज वैश्विक महामारी करोना के काल में भी उत्तराखंड SDRF का हर जवान हर योद्धा अपने - अपने हिस्से का युद्ध पूर्ण समर्पण , त्याग और साहस से लड़ रहा है आज के मार्मिक दृश्य ने SDRF जवानों के ही नहीं वरन देखने सुनने वालों की भी आंखे नम कर दी।
हल्द्वानी सुशीला तिवारी में संक्रमित हुए शवों को जिनके परिजनों ने दाह संस्कार में आने की जददोजहद नहीं की, तो SDRF उत्तराखंड पुलिस ने आगे आकर अपना फर्ज निभाया है, SDRF बल के इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल ने टीम के साथ सभी सात शवों का भारत सरकार द्वारा जारी SOP के नियमों के तहत दाह संस्कार किया
वहीं उत्तरकाशी में भी SDRF जवानों ने एक शव का दाह संस्कार किया, जबकि कल उत्तरकाशी में टीम के द्वारा दो शवों को मुखाग्नि दी गयी। यह वो वक्त है जब शवों के परिजन, संशय कोविड संक्रमण और अन्य कारणों से शवों के साथ आने को भी मना कर रहे है,।
उत्तराखंड SDRF पुलिस कि सभी से अपील है कि जहां तक सम्भव हो घरों में रहें, यदि घर से निकलना आवश्यक हो तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं,अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें और पौष्टिक भोजन ले, कोई भी लक्षण आने पर टेस्ट अवश्य कराएं ओर अविलम्भ दवा लें