देहरादून 04 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर, 2023 को आलेख्य प्रकाशन किया गया है, आलेख्य अवधि 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक मतदाता सूची जनसामान्य की जानकारी हेतु प्रत्येक पदाभिहित स्थल (मतदेय स्थल), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) जिला निर्वाचन कार्यालय एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट https://ceo.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
अवगत कराया कि 04/05 नवम्बर, 2023 एवं 24 / 25 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान की तिथियां नियत की गयी है, इस अवधि के दौरान बी.एल.ओ. अपने बूथ पर उपलब्ध रहेंगे। इसी क्रम में 4 नवम्बर, 2023 को बीएलओ द्वारा विशेष अभियान के तहत जनसाधारण से दावे / आपत्तिया प्राप्त की गयी, इसी प्रकार 5 नवम्बर, 2023 को भी बीएलओ द्वारा अपने मतदानस्थल पर उपस्थित रहकर दावे / आपत्तिया प्राप्त की जाएगी। कृपया प्रत्येक नागरिक मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करें। नये मतदाता बनने के लिये प्रारूप 6. अनुपस्थित, स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली से पृथक करवाये जाने हेतु प्रारूप 7 अथवा निवास स्थानान्तरण, विद्यमान निर्वाचक नामावलियों के प्रविष्टियों का सुधार किए जाने हेतु, बिना सुधार किए प्रतिस्थापित मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने हेतु तथा दिव्यांगजन के रूप में चिन्हांकित करने हेतु प्रारूप-8 में आवेदन करें संबंधित दावा/ आक्षेप बी.एल.ओ. को आफलाईन उपलब्ध करवा सकते है अथवाhttps://voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline App पर आनलाईन फार्म भरने तथा अपने नाम सर्च करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने मतदाताओं से निर्वाचक नामावली में अपने नाम की पुष्टि अवश्य कर लें। उन्होंने समस्त नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि निर्वाचक नामावली को अध्यावधिक तैयार किए जाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। निर्वाचक नामावली लोकतंत्र का आधार है जिसे अध्यावधिक बनाये जाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।