जिंदगी और मौत के बीच झुलाते हुए परिवहन कर अधिकारी की हुई मौत,,,

काशीपुर। लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मारने वाले परिवहन कर अधिकारी की बुधवार प्रातः उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।विदित हो कि रामनगर रोड पर सूरज मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी जसवीर सिंह रुद्रपुर के आरटीओ चेक पोस्ट पर परिवहन कर अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे अज्ञात कारणों के चलते जसवीर सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें राजकीय चिकित्सालय से मुरादाबाद रोड स्थित सहोता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्हें केवीआर हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उन्होंने बीते कल प्रातः लगभग साढे़ आठ बजे अंतिम सांस ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आज सायं स्थानीय शमशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र यश सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके दो बच्चे कनाडा में रहते हैंं। सूचना मिलने पर आज काशीपुर पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजेश  शुक्ला, कांग्रेसी नेता नरेन्द्र चन्द सिंह, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, लवीश अरोरा, संदीप सहगल, पंकज टण्डन, चेतन अरोरा, वरूण अग्रवाल, उद्यमी राजीव घई, परवीन सेठी, लाजपत सेतिया, रघुनाथ अरोरा, राकेश अरोरा रॉकी, राजीव सेतिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरदयाल सिंह के अलावा आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी, आरटीओ ई नंद किशोर, एआरटीओ विमल पाण्डेय, असित कुमार झा, संदीप वर्मा पूजा न्याल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here