पूर्व एशियाई गोल्ड विजेता और वर्तमान में जूनियर भारतीय पिस्टल टीम के कोच जसपाल राणा को आखिरकार द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीष भानवाला जैसे विश्वस्तरीय निशानेबाज देश को देने वाले अनुभवी कोच जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने की है।पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ था।सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया समेत 13 लोगों को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, 15 को मेजर ध्यानचंद सम्मान के लिए चुना गया है।
बता दें, इस बार खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन, खेल कमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं। खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एल एस सिंह और टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं।