जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर : नगरोटा में सुरक्षाबलों ने जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है। इसी बीच जम्मू के नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया हैं। चारों आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की जानकारी मिली। नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्हें रोका गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर ट्रक को ही उड़ा दिया और चारों आतंकी मारे गए। चारों आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है।वहीं, मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। नगरोटा और उधमपुर के टिल्टिंग क्षेत्र से किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है। ।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने चारों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बान टोल प्लाजा पर जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया तो इन आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें एसओजी के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को उपचार के लिए जीएमसी भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। घायलों की पहचान कांस्टेबल कुलदीप राज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल के रूप में हुई है। उन्हें ग्रेनेड से निकले छर्रे लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here