७ अगस्त। आज आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि सेलाकुई फार्मासिटी के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग फंसे हुए है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त फंसे हुए लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया है। परन्तु तभी कुछ लोगों के झाझरा नदी में फंसे होने की सूचना भी SDRF को मिली।
SDRF टीम सेलाकुई फार्मासिटी से तत्काल झाझरा के लिए रवाना हुई। उक्त स्थान पर नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर 02 लोग फंसे हुए थे जो वहाँ से निकल नही पा रहे थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में राफ्ट को सहायता से दोनों व्यक्तियों (१ इलियास खान पुत्र शहजाद, उम्र- 45 वर्ष, निवासी- संभल, उत्तरप्रदेश
२ पप्पू पुत्र अब्दुल अजीज, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- बदायूं, उत्तरप्रदेश।)को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।