विश्व प्रतिष्ठित ‘दि दून स्कूल’ के नए हेडमास्टर के तौर पर जगप्रीत सिंह ने स्कूल में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद के लिए डॉ. जगप्रीत के नाम की घोषणा तीन माह पूर्व ही हो गई थी। लेकिन,लॉकडाउन के कारण वह अब दून पहुंचे हैं। इससे पहले जगप्रीत सिंह करीब साढ़े नौ साल पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा में बतौर हेड मास्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. जगप्रीत ने कहा कि उनका लक्ष्य स्कूल को स्पोट्स के क्षेत्र में नए मुकाम पर पहुंचाना है।डॉ. जगप्रीत ने कहा कि कोरोना वायरस के लिहाज से स्कूल में पूरी तैयारियां हो गई हैं। जहां एक हॉस्टल में पहले 40 छात्र रहते थे,वहां अब केवल 10 छात्रों को ही रखा जाएगा। खाने के लिए मैस और बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए हर बच्चे को तय समय दिया जाएगा, हर इस्तेमाल के बाद तुरंत सेनिटाइजेशन किया जाएगा। क्लासरूम में भी शारीरिक दूरी का पूरा पालन किया जाएगा। इसके अलावा फिलहाल खेल आयोजनों पर एवं दूसरे आयोजन जहां भीड़ लगती है, उनपर रोक रहेगी। बताया कि इस साल विदेश एंव दूसरे राज्यों के साथ होने वाले एक्सचेंज कार्यक्रम भी निरस्त रहेंगे।उन्होंने कहा स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के लिए पूरी एसओपी तैयार हो गई है। केंद्र सरकार की ओर स्कूल खोलने की छूट मिलने के साथ ही सभी छात्रों को अलग-अलग क्वारेंटाइन कर छह हफ्ते स्कूल में लाया जाएगा।
आपको बता दें, देहरादून में स्थित ‘दि दून स्कूल’ पूरी दुनिया में शिक्षा के छेत्र में अलग ही पहचान रखता है, कई प्रमुख हस्तियां इस स्कूल से पढ़कर अपनी अलग पहचान विश्व पटल पर बनाई हैं,जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी,अभिनव बिंद्रा,ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, हिंदी सिनेमा के अभिनेता चंद्रचूढ़ सिंह, अली फजल ,स्तंभकार स्वामीनाथन एस अंकलेसारिया अय्यर, भारतीय पत्रकार और एक टीवी कमेंटेटर और साक्षात्कारकर्ता करन थापर, ओडिशा वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी प्रमुख हैं।