चिड़ियों की प्यास बुझाने हेतु बच्चों में घर-घर जाकर बांटे प्याले तो मिला पुरस्कार : सहायक गन्ना आयुक्त नितेश कुमार।

काशीपुर 3 जून। काशीपुर स्थित रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में जिन बच्चों ने प्यासी चिड़ियों के लिए घर-घर जाकर प्याले बाटे थे! उन बच्चों को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री खिलेंद्र चौधरी तथा सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया! बच्चों को ट्राफियां प्रदान की गई तथा यह कहा गया कि आप भविष्य में भी इस प्रकार का प्रयत्न जारी रखें! यह एक उत्तम प्रयास है! आज बेजुबान पक्षियों की लाश इधर-उधर पड़ी मिलती हैं! यह कितनी दुखद बात है! अतः इतनी भीषण गर्मी में जब तापमान 42 डिग्री से अधिक है तो पक्षियों को अगर आप प्याले में पानी रखेंगे तो उन्हें पीने में सहूलियत होगी! तथा हमारा वातावरण चिड़ियों की चहल-पहल से गूंज उठेगा ! इस अवसर पर कॉलोनी के बच्चे उमंग, सौम्या ,भाविका ,अद्विका, प्रेक्षा, ऐप्पी, गुन्नू ,बेलू ,लक्ष्य, एरिक, आयुषी, तथा अंशी और उनके सबके अभिवाहक उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here