चार धाम यात्रा के दृष्टिगत एमडीएम में भारत सरकार के निर्देशानुसार आज हुआ गढ़वाल मंडल के परिक्षेत्र में मॉक ड्रिल का अभ्यास।

देहरादून 02 मई। चार प्रदेश में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एनडीएमए भारत सरकार के निर्देशानुसार आज गढवाल मण्डल के अन्य जनपदों सहित जनपद देहरादून में मॉक अभ्यास किया गया। आज जनपद देहरादून में तीन स्थानों पर अलग-अलग घटनाओं को लेकर मॉक अभ्यास आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा।
आज प्रातः 9ः30 बजे राज्य में भूकम्प के झटके महसूस किये गए भूकम्प की तीव्रता 5.8 रियेक्टर स्केल मापी गई। आपदा परिचालन केन्द्र से प्रातः 9ः32 बजे समस्त तहसीलों, पुलिस थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई कि यदि किसी क्षेत्र में नुकसान की सूचना हो तो आपदा परिचालन केन्द्र को सूचित करें।
प्रातः 09ः45 बजे राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड (जीजीआईसी) की प्राधानाचार्य ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल का भवन एक हिस्सा क्षतिग्रतस्त हो गया है, जिसमें 30 से 40 बच्चे/ अन्य स्टाफ फंसे है। सूचना प्राप्त होते ही उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी मौके पर रवाना हुए तथा एसडीआरएफ की 20 तथा एनडीआरएफ की 30 सदस्य दल, एम्बूलेंस, फायर टीम, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन किया। बचाव दल द्वारा सभी व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया, 05 व्यक्ति घायल थे जिन्हे 108 एम्बूलेंस सेवा से दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय भेजा गया जहां से 03 सामान्य घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया तथा 02 गंभीर घायलों चिकित्सालय में भर्ती किया गया। बचाव दल द्वारा प्रातः 10ः54 बजे राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण किया गया।
आज आपदा परिचालन केन्द्र पर प्रातः 10ः17 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दून चिकित्सालय की ईमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है, सूचना प्राप्त होते ही फायर टीम को मौके पर रवाना किया गया, तथा एसडीआरएफ 10 सदस्य दल, फायर की 11 सदस्य टीम सहित एसडीआरफ की टीम ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया। प्रातः 10ः40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। फायर एवं एसडीआरएफ की टीम ने 04 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू किया तथा 02 घायल व्यक्तियों को आईसीयू जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया।
आपदा परिचालन केन्द्र को प्रातः 10ः29 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पुरूकुल गांव किमी 05 में भूस्खलन होने से कुछ व्यक्तियों के दबे होने तथा सड़क बाधित होने के साथ ही जाम की स्थिति बनी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही प्रांतीय खण्ड लोनिवि की 06 सदस्य टीम 01 जेसीबी एवं 1 डोजर सहित घटना स्थल पर पंहुची तथा पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक मौके पर पंहुचकर मलबा हटाते हुए रेस्क्यू आपरेशन चलाया। घटना में एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया।
आपदा (भूकंम्प, आग लगने तथा भूस्खलन) की सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान आपदा कन्ट्रोलरूम से मॉनिटिरिंग किया तथा घटना स्थल जीजीआईसी राजपुर रोड एवं दून चिकित्सालय पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजीशरण ने स्टेजिंग एरिया पुलिस लाईन रेसकोर्स में पुलिस के अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाला तथा रेस्क्यू टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना किया। वहीं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों ने कन्ट्रोलरूम से तथा मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
एनडीएमए के सदस्य ले.ज.(से.नि) सैय्यद अता हसनैन एवं सचिव आपदा प्रबन्धन डॉ रंजीत सिन्हा ने घटना स्थल जीजीआईसी राजपूर, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, स्टेजिंग एरिया पुलिस लाईन का निरीक्षण करते हुए रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरान्त वर्चुअल माध्यम से डी ब्रीफिंग करते हुए आपरेशन के दौरान आई चुनौतियों एवं आपरेशन की सफलता एवं कमियों के बारे में चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कन्ट्रोलरूम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी जोशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कन्ट्रोलरूम में मौजूद रहे।
स्टेजिंग एरिया में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
घटना स्थल पर जीजीआईसी राजपुर रोड में नोडल अधिकारी इंस्डिेंट/उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नोडल अधिकारी इंस्डिेंट/ मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश यादव, पुरूकुल गांव में नोडल इंस्डिेंट अधिकारी/अधि0 अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी टीम के साथ रेस्क्ूय आपरेशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here