चार धाम की यात्रा पहुंच रहे यात्रियों की सुगमता हेतु आने वाले यात्रियों की संख्या को को किया जाएगा फिलहाल कुछ धीमा : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

राज्य सरकार, तमाम तैयारियों और चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग से चलाने की ओर एक और कदम बढ़ाने जा रही है इसी हेतु पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चार धाम की यात्रा पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ऐसे में चार धाम की यात्रा को धीमा किया जाएगा।
हालाकि, पिछले दो साल बाद सही ढंग से शुरू हुई चारधाम की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है। चार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में जहां एक ओर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाएं और बड़े पैमाने पर चार धाम यात्रा को चलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा की गति को धीमा करेगी। महाराज के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि चारधाम में व्यवस्थाएं अभी और बेहतर करने की आवश्यकता है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार यात्रियों की सुगमता हेतु अपने स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here