चलती इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगाने वाला मास्टर माईन्ड 5000 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार,, अभियुक्त के पास से कट लगाने के उपकरण बरामद


देहरादून द फोकस आई 3 मार्च । दिनांक 25.01.2021 को वादी मुकदमा अभय चौहान (नाम-अभय सिंह चौहान) सहायक प्रबन्धक उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंण्डियन ऑइल कार्परेशन लिमिटेड ग्रामः लण्डौरा रुडकी 09909246466 द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के भूमिगत कुरुक्षेत्र- रुडकी – नजीबाबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन में चोरी की जा रही है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/2021 धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट की विभिन्न संबंधित धाराओं में भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। व दिनांक 06.08.2021 व दिनांक 14.10.2021 को वादी नवनीत कुमार प्रचालन प्रबन्धक, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंडियन ऑइल कार्पोरेश लिमिटेड, ग्रामः लंडौरा, रुडकी द्वारा इडियन आयल की पाईपलाईन मे कट लगाकर तेल चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये । पुलिस द्वारा अलग अलग टीमे गठित की गयी। परिमाण स्वरुप दिनांक 14.दिसम्बर 2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास अभि0 शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष , शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को चोरी के डीजल के केन के साथ गिरफ्तार किया गया विवेचना मे प्रकाश मे आया कि तेल चोरी करने वाला एक सगंठित काफी बडा गिरोह है जिसमें 08 अभियुक्त 1-.अभि0 सन्दीप पुत्र राजवीर नि0 ग्राम बुढैडा थाना छपरौली जिला बागपत 2.अभि0 शुभम पुत्र जनेश्वर निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार 3-अभि0 अजीत पुत्र मोल्हड़ निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार 4.गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर 5.शुभम पुत्र नैन कुमार निवासी ग्राम सांपली थाना सरसावा जिला सहारनपुर 6.अभि0 भूपेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल नि0 ग्राम भूरा कन्डेला थाना कैराना जिला शामली 7.अभि0 अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर 8-उदित पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी कस्बा व थाना भोपा जिला सहारनपुर उ0प्र0 को थाना सरसावा जनपद सहानरपुर 9- पीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 कुआखेडा थाना लक्सर जिला हरिदवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना का मास्टर माईन्ड चलती लाईन पर कट लगाने वाले मुख्य अभियुक्त विनित पुत्र रविन्द्र कुमार नि0 ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 जो उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दिन से ही वाछिंत चल रहा था तथा उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु सभी सार्थक प्रयास किये जा रहे थे अभियुक्त अपनी उपस्तिथि को छुपाने के लिए घटना के बाद कवार्धा छत्तीसगढ चला गया अभियुक्त के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा एक टीम तत्काल छत्तिसगढ के लिए रवाना की गयी जैसे ही पुलिस टीम छत्तिसगढ कवार्धा पहुची अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर छत्तिसगढ से फरार हो गया। पुलिस टीम भी पीछा करते हुए अभियुक्त के स्थाई पते ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को तेजलहेडा पुलिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशानदेही पर उसके कब्जे से इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगाकर पाईप लगाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए अभियुक्त को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया की वह पहले वेल्डिंग का काम करता था एक दिन संदीप नाम का लड़का व एक अन्य व्यक्ति मुझसे आकर मिले संदीप ने मुझसे बताया कि मेरे साथ 8-10 लड़के इंडियन ऑयल की जाने वाली पाइपलाइन से तेल चोरी का काम करते हैं यदि तुम भी हमारे साथ काम करना चाहते हो तो काम के अच्छे दाम मिल जाएंगे तो उसने पैसों के लालच में आकर संदीप के साथ मिलकर काम करने लगा और अलग-अलग जगह तेल चोरी करने लगे जिसके उसे अच्छे दाम भी मिलने लगे और सख्ती से पूछने पर बताया कि वो सदींप व उसके साथी के साथ मिलकर थाना भगवानपुर ,थाना लक्सर, थाना सरसावा व थाना गागलहेडी क्षेत्रो अलग-अलग जगहों पर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन पर कट लगाकर पाइप वेल्डिंग कर तेल चोरी का काम करता था।
पुलिस टीम में
SO पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।,उ0नि0 जहांगीर अली (प्रभारी सीआईयू रुडकी),उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हरिद्वार, उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर जनपद,का0 अशोक (सीआईयू रुडकी),का0 730 करन – थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार , का0 800 गीतम सिह- थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ,का0 955 सुधीर कुमार – थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार , का0 चालक लाल सिंह- थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here