उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, पिथौरागढ़ के बाद अब चमोली के घाट ब्लॉक के पडेर गांव में मंगलवार देर रात बादल फटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची घायल हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार घटना देर रात 03 बजे के आस-पास हुई, घटना के वक़्त रघुवीर सिंह समेत चार लोग घर में सो रहे थे, जिसमें जिसमें से देवेश्वरी देवी मलबे में दब गई और 12 वर्षीय प्रीता घायल हो गयी। ग्रामीणों ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और मृतका के शव को मलबे से निकाला।
ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह 6 बजे लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को निकाल लिया है।
वहीं ,पिथौरागढ़ में तेज बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। भूस्खलन के कारण बीते दिनों मुनस्यारी, बंगापानी और धारचूला तहसील में 18 जुलाई से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है और अभी भी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है।
सोमवार रात की बात करें तो धारचूला, बंगापानी तहसील क्षेत्र में सोमवार रात 179 एमएम बारिश हुई है, जिसके कारण चीन सीमा को जोड़ने वाले जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग में लुमती के पास बीआरओ का मोटर पुल बह गया है। 100 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से सम्पर्क कट गया है। बंगापानी में तहसील भवन की भूमि बह गई है। मौरी गांव में चार मकान बह गए हैं। जाराजिबली गांव में जाने वाली चार पुलिया बह गई है। भारी संख्या में जानवर भी मलबे में दबे है। धारचूला तहसील के ख़ुमती में एक दुकान अौर चार वाहन बह गए हैं। कहीं जगह मकान बहने की खबर है।