उत्तराखण्ड में मौसम का कहर थम नहीं रहा है। हर रोज जान-माल हानि की खबरें आ रही है। आज भी तड़के सुबह 3 बजे चमोली जिले के तहसील पोखरी के ताली अंसारी गांव में बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन की वजह से क्षेत्र में पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क बना रही कंपनी के अवर अभियंता की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग पंचायत घर में रह रहे थे। वहीं, घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादल फटने से हुए भूस्खलन से पंचायत घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे में दबने से अवर अभियंता मयंक सेमवाल (24 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोकलेंड मशीन ऑपरेटर जयपाल सिंह (31 वर्ष) पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, जेसीबी ऑपरेटर अनिल सिंह (25 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी चमोली, मजदूर रमेश (24 वर्ष) पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल घायल हो गए। इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं।