हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने घर के बाहर से 2 जून को परहित हुई किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने तथा न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि 02 जून की रात को ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक किशोरी घर के गेट पर खड़ी थी इसी दौरान बाइक सवार दो युवक जबरन किशोरी का अपहरण कर बाइक पर बैठाकर फरार हो गये थे। पीडित पिता की तहरीर में एक युवक शाहबाज पुत्र शहराज निवासी मोहल्ला असरियान ज्वालापुर को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की विवेचना महिला दरोगा संदीपा भण्डारी के सुपूर्द की गयी थी।विवेचक ने आरोपी की गिरफतारी के लिए घर व सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की थी। लेकिन आरोपी पफरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचने के लिए मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक अपहरणकर्ता को क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये ठिकाने पर छापा मारकर अपहरणकर्ता शहबाज को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया।