उत्तराखंड में साइबर क्राइम इस हद तक पैर पसार चुका है कि आम तो आम अब प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तियां भी इस से अछूती नहीं है। कई अधिकारियों और राजनैतिक हस्तियों के बाद अब उत्तराखंड की संस्कृति को विश्वपटल पर पहचान दिलाने वाले गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी के साथ भी साइबर ठगी का प्रयास किया गया है। दरअसल हुआ यूं, नरेंद्र सिंह नेगी से एक युवक ने 20 हजार की फिरौती मांग डाली। लाख समझाने के बावजूद भी जब युवक न माना तो मजबूरन नरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जब नेगी को युवक की उम्र पता चली तो उन्होंने उसे माफ कर दिया और पुलिस को पत्र लिखकर उसी युवक को छोड़ने की गुजारिश की।वहीं युवक ने भी लिखित में माफी मांगते हुए अपनी प्रोफाइल से गाने को हटा दिया है और आने वाले समय में इस तरह की हरकत न करने की बात कही है।