ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद (16) साल ने इस साल दूसरी बार मैग्नस कार्लसन को हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से किया बेहतर प्रदर्शन।

भारतीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद 16 साल ने इस साल दूसरी बार मैग्नस कार्लसन को हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में विश्व चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन किया। इस साल की शुरुआत में, प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को हराया था और अब तीन महीने के बाद उन्होंने एक बार फिर कार्लसन से बेहतर परफॉर्मेंस कर बड़ा धमाका कर दिया है।चेसेबल मास्टर्स एक 16-खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की जिसका फायदा प्रज्ञानंद ने उठाया और कार्लसन को मात देने में कामयाबी पाई।हम आपको यहां बताते चलें कि इसी साल प्रज्ञानानंद ने फरवरी 2022 में एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड टूर्नामेंट में कार्लसन को हराने का कमाल किया था।चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के बारे में बात करें तो दूसरे दिन के बाद कार्लसन 15 के स्कोर के साथ तीसरे (3) स्थान पर है जबकि प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें (5) स्थान पर है। चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ प्रथम (1)पर हैं, इसके बाद डेविड एंटोन हैं जिनके पास 15 का स्कोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here