ग्राम सभा रानी पोखरी देहरादून में आयोजित रैनो रन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों एवं ग्राम वासियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

रानीपोखरी (देहरादून) 27 नवंबर आज 27 नवंबर को ग्राम सभा रानीपोखरी देहरादून के मिनी खेल मैदान में रेनॉल्ट कंपनी द्वारा ग्राम प्रधान रानीपोखरी ग्रांट श्री सुधीर रतूड़ी जी के सहयोग से रैना रन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के लगभग 300 महिला एवं पुरुष तथा बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कंपनी के एडवाइजर श्री रतन सिंह रूरल एवं बिजनेस हेड श्री शशिकांत पाठक द्वारा अवगत कराया गया कि रेनॉल्ट कंपनी द्वारा पूरे भारत में 50 गांव को चयनित किया गया है जिसमें से उत्तराखंड से रानीपोखरी को चिन्हित किया गया है जिसमें कंपनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं।

उक्त कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री शिशुपाल राणा द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों एवं समस्त ग्राम वासियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई जिस पर सभी प्रतिभागियों ग्रामवासियों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की गई तथा उत्तराखंड पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here