18 दिसंबर। प्रदेश के गन्ना कृषक हित तथा पिराई सत्र को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में निबंधक/ आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर ,हरिद्वार, नैनीताल तथा देहरादून के आठ गन्ना विकास समितियां के प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष को ही आगामी 6 माह अथवा नव प्रबंध कमेटी के गठन होने तक, जो भी पहले हो, तक प्रशासक नियुक्त किया गया है! गन्ना विकास समिति, खटीमा- श्री भगवत सिंह खालसा! गन्ना विकास समिति, सितारगंज- श्री वीरेंद्र सिंह! गन्ना विकास समिति, हल्द्वानी- श्री प्रताप सिंह! गन्ना विकास समिति, लक्सर- चौधरी श्री जितेंद्र नागर !गन्ना विकास समिति ,ज्वालापुर -श्री वीरेश प्रताप सिंह! गन्ना विकास समिति, लिवरहेडी- श्रीमती रेणु रानी! गन्ना विकास समिति, डोईवाला- श्री मनोज नौटियाल! गन्ना विकास समिति, देहरादून- श्री दिनेश सिंह चौहान! को संबंधित समितियां का प्रशासक नियुक्त किया गया है!