16 दिसंबर। आज गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री नितेश कुमार द्वारा कुंडेश्वरी ,नूरपुर, महताबगंज तथा हरिया वाला गन्ना क्रय केदो का निरीक्षण किया गया !यहां पर ताल कांटे की जांच की गई जांच में ताल कांटे सही पाएंगे प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार द्वारा यहां उपस्थित गन्ना किसानों के मध्य उनको गाने की नई प्रजाति जीरो 118 ,15023 ,14201 ,के विषय में बताया गया तथा कहा गया कि वह इन प्रजातियों की कृषि करें जो लाभकारी होगी 0238 में रेड रोड की समस्या देखी जा रही है तथा यह अन्य कई बीमारियों से ग्रसित है अतः निकट भविष्य में यह गन्ना किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है तथा किसान जो है वह नई प्रकार की प्रजातियां को अपने ताकि वह उनके हक में रहे