काशीपुर 4 जुलाई। गन्ना विकास परिषद काशीपुर के तत्वाधान में आम पोखरा गांव में एक गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया !इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने किसानों को गने की नई प्रजाति 15023 ,14201, तथा 0 118 के विषय में जानकारी दी !उन्होंने कृषकों को बताया कि जब आप गने का बीज का रोपण करें! तो उसका शोधन जरूर करें! गन्ने के उत्तम क्वालिटी के बीजों का ही चुनाव किया जाए! अभी जुलाई का महीना है इसमें जो कीड़ों का प्रकोप है उसके लिए दवा का छिड़काव करें !गने की लंबाई बढ़ रही है तो उसकी तीन बार बधाई करने से आपके फसल गिरेंगे नहीं! तथा गने को नुकसान नहीं होगा! उन्होंने मृदा की जांच की ही बात बताई! ताकि मृदा में जो 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं उनकी पता चल सके और जिसकी कमी है! उसे हम मृदा में पूर्ति कर सके! इन सब बातों को पूरा करने से हमारे जमीन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी! तथा भूमि उपजाऊ होगी !जिससे फसल का उत्पादन अधिक होगा! इस अवसर पर गना कृषक क बालम सिंह ,संजय सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक आदि के साथ-साथ गन्ना विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे