हरिद्वार 6 जुलाई। गढ़वाल मण्डल के आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को डामकोठी में कांवड़ मेला-2022 के सफलता के लिए सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड यात्रा 27 जुलाई तक जारी रहेगी। जिसमें कांवडियों के भारी संख्या में हरिद्वार पहुंचेंगे। पिछल दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते कांवड मेला यात्रा नहीं हो पायी थी इसलिए इस बार कांवड़ यात्रा में चार करोड कांवडियों के आने की सम्भावना है। जिनमें अधिकांश कांवड़िये युवा होगे। जिनको देखते हुए कांवड़ मेले में व्यवस्था की की जा रही है। कांवड यात्रा में कांवड़ की ऊंचाई अधिक से अधिक सात फीट होनी चाहिये, ताकि वह कांवड़ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न न करे।बैठक में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ बार्डर में किस तरह की रणनीति अपनाई जाये कि कांवड़ यात्रा का संचालन काफी अच्छे ढंग से हो सके, के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिसमें सीमावर्ती जनपदों से आये हुये अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिये अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।गढ़वाल मण्डल के आयुक्त सुशील कुमार ने बैठक में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों से कहा कि जो भी कांवड़ यात्री आपके जनपद से हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेंगे, तो उनकी एक सूची जरूर तैयार कर ली जाये तथा उसकी जानकारी सभी को आपस में शेयर की जाये, जिससे आकस्मिकता के समय काफी मदद मिल