19वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है। यह आयोजन संगरुर, (पंजाब) के वार मेमोरियल स्टेडियम हो रहा है. शनिवार को आयोजन के पहले दिन उत्तराखंड के नाम 2 पदक आए। उत्तराखंड की एथलीट अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड से 12 जूनियर एथलेटिक्स प्रतिभाग ले रहे है।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ध्यानी ने 500 मीटर दौड़ को 17 मिनट 2 सेकेंड में पूरी की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया । जबकि गुजरात की डीपी चौधरी ने दूसरे व उत्तरप्रदेश की अंतिमा पाल ने तीसरा स्थान पर रही. पदक जीतने पर एथलेटिक्स संघ और खेल प्रेमियों ने अंकिता व उनके कोच महेशी को बधाई दी।