क्लैट की परीक्षा एक बार फिर स्थगित

कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज बेंगलुरु ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 22 अगस्त को आयोजित होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को अगली सूचना तक फिर से स्थगित कर दिया है। इस साल क्लैट परीक्षा को कम से कम चार बार स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तारीख 1 सितम्बर से पहले तय की जाएगी। क्लैट (CLAT) को पहली बार 10 मई को आयोजित करने की घोषणा की गई थी और तब से इसे स्थगित कर दिया गया था।

जबलपुर के धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (DNLU) के कुलपति और इस वर्ष की परीक्षा के संयोजक प्रो बलराज चौहान ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा, हम चाहते हैं कि हर छात्र को परीक्षा में बैठने का उचित मौका मिले। देश के विभिन्न हिस्सों में घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में मुश्किल होगी। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हमने क्लैट परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा की परीक्षा की नई तारीख की घोषणा शिक्षा और गृह मंत्रालय की सलाह के बाद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here