क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का अभ्यास सत्र 14 अक्टूबर से होगा शुरू

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों के बाबत प्रेस वार्ता की । जिसमें एसोसिएशन ने बताया कि सीनियर पुरुष टीम के लिये 14 अक्टूबर से जैव सुरक्षित वातावरण में एक महीने का अभ्यास सत्र आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में होगा। सचिव महिम वर्मा ने जानकारी दी कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने ईडन गार्डन्स के जिम्नेजियम में फिटनेस से जुड़ा सत्र शुरू कर दिया है लेकिन उत्तराखंड उचित शिविर के जरिये पूर्णकालिक नेट सत्र की शुरुआत करने वाला पहला राज्य संघ बन सकता है। उत्तराखंड ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। आईपीएल तक वह दुबई में रहेंगे और फिर उत्तराखंड लौटेंगे।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि तीन गेस्ट खिलाड़ी टीम के साथ जुडेंगे। इस सत्र के लिए सीएयू ने टीम में आलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला, तेज गेंदबाज समद फल्लाह और बल्लेबाज जय गोकुल बिस्टा को बतौर गेस्ट खिलाड़ी शामिल किया है। सीनियर टीम के 29 खिलाड़ी 10 अक्टूबर को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून में पहुंचेंगे। सभी अपने साथ कोविड-19 आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच की रिपोर्ट लानी होगी। एकेडमी में पहुंचने पर भी उनका परीक्षण किया जाएगा।

कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी 13 अक्टूबर को होने वाले दूसरे कोविड-19 परीक्षण तक क्वारंटाइन रहेंगे। आईपीएल की तरह कैंप के दौरान बायो बबल नियम को फॉलो किया जाएगा। एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेंगे। एकेडमी में मौजूद सभी कोचिंग और अन्य स्टाफ का भी कोविड टेस्ट कराया जाएगा। किसी को भी परिसर के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

कैंप आयोजन को लेकर सचिव ने दी अहम जानकारी

सीनियर वर्ग के कैंप के साथ ही ट्रायल के बारे में भी सचिव महिम वर्मा ने बताया। जिलास्तरीय ट्रायल्स 16 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसके बाद देहरादून और काशीपुर में 22 अक्टूबर से जोनल ट्रायल्स कराए जाएंगे। अंतिम ट्रायल्स देहरादून में होंगे। सीएयू ने देहरादून में स्थित कगिसा स्कूल में 21 अक्टूबर से सीनियर महिला शिविर के आयोजन करने का प्लान कर रहा है। इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक ट्रायल्स होंगे। यह शिविर भी जैव सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here