कोविड-19 कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी,, कार भी सीज़ हुईं विभिन्न धाराओं में कटा चालान.. विस्तृत जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें 👇👇👇

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन लोग नियमों को ताक पर रख निर्धारित समय के बाद भी घूम रहे हैं।

देहरादून घंटाघर पर सोमवार को बिना वजह घूम रही कार सवार महिला को जब पुलिस ने रोका तो उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। पुलिसकर्मियों के साथ हुई अभद्रता के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया।

बताया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर गाड़ी से जा रही महिला को पुलिस ने रोक तो वह बिफर गई और हंगामा करने लगी। करीब डेढ़ घंटे की बहस के बाद पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को कोतवाली ले आई और उनके कार को सीज कर दिया है।

महिलाओं का आपदा उल्लंघन के मामले में चालान भी काटा

साथ ही पुलिसकर्मियों ने महिलाओं का आपदा उल्लंघन के मामले में चालान भी काटा। कोतवाली पहुंचते ही महिला ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस अधिकारियों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें यह मामूल था कि 12 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते है।

ऐसे में कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर आई थी। इसी दौरान उनकी कार खराब हो गई और उसे ठीक कराने में समय लग गया। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि घंटाघर पर करीब डेढ़ घंटे तक महिला चालक ने हंगामा किया। जिसके चलते उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया और उन्हें गाड़ी में बिठाकर कोतवाली लाया गया।

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घंटाघर ने बेवजह घूम रहे लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकले। बावजूद इसके जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here