कोरोना ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्रवाई करने के निर्देश के बाद सचिव स्वास्थ्य ने आदेश जारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। कोरोना ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एलोपैथी डॉक्टर के खिलाफ राज्य में यह पहली कार्रवाई है। इससे पहले देहरादून के एक क्वारंटाइन सेंटर में लापरवाही के मामले में आयुर्वेद के दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनात डॉ संजुय कुमार गुप्ता पर लम्बे समय से लापरवाही के आरोप लग रहे थे। कई बार अस्पताल न पहुंचने के अलावा पोस्टमार्टम ड्यूटी न करने की भी शिकायतें हुई थी।
हाल में चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर की ओर से कोविड ड्यूटी में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद सरकार ने डॉक्टर को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। जिसके लिए जल्द जांच अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद डॉक्टर को चार्जशीट दी जाएगी और जबाव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।