- कोरोना और डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य में तकनीकी समिति गठित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना की जांच क्षमता बढ़ाने के लिए कुल 11.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर प्रत्येक के लिए 3.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस राशि का उपयोग कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा।वहीं आज ही उत्तराखंड राज्य में कोरोना और डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया गया है,जिसके अध्यक्ष राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के प्रो. देवव्रत रॉय होंगे।इस समिति के अन्य सदस्यों में राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी से डॉ. साधना अवस्थी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से डॉ. अमित सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से डाॅ. अजीत कुमार एवं स्टेट एसएमओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, उत्तराखंड डाॅ. विकास शर्मा भी शामिल हैं।समिति का कार्य दुनियाभर से तकनीकी जानकारी जुटाकर विश्लेषण करने का होगा।