कोरोना कहर: गुरुवार 145

  • आज 50 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
  • अब तक 60 की मौत

उत्तराखंड में बीते दिन के मुकाबले आज कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। लेकिन इसके बावजूद राज्य में कोरोना से जल्द निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि अभी भी राज्य में 9003 सैम्पल्स के नतीजे आने बाकी हैं और मिले अधिकतर संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, जिससे आने वाले समय में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आज की बात करें तो प्रदेश भर में आज कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 68 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 32 हरिद्वार, 31 नैनीताल, सात उत्तरकाशी, चार टिहरी गढ़वाल और तीन मामले अल्मोड़ा से हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5445 पहुंच चुका है।अभी प्रदेश में 1948 कोरोना के सक्रिय केस हैं। वहीं, आज 50 मरीज अस्पतालों से से ठीक होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद अब तक कुल 3399 लोगों ने प्रदेश में कोरोना को मात दी है।

आज कोरोना की वजह से राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 60 हो चुका है।प्रदेश में डबलिंग रेट 17 दिन हो चुका है, जबकि रिकवरी रेट 62% पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here